आज मेरा मन यह सुनकर के भावुक हुआ कि मेरे एक ४२ वर्षीय अजीज मित्र को गले का कैसन्सर है.
जब से उन्हे यह पत्ता चला की वह इस जानलेवा बिमारी से ग्रसित है तब से वो परेशान है. डाक्टरो ने कहा की रोग फ़ैफ़डो मे उतर जाने के कारण
किमो थैरीपि कारगर नही हो सकती. पिछले कई महिनो से बडे से बडा डाक्टर को बता दिया, सभी ने यहीकहा-~ दवाई कुछ भी नही है बस कैयर करे. दिल्ली के एक बडे अस्पताल मे
इरान मे इजाद की हुई
कैसर निरोधक वैक्सीन के प्रयोगात्मक इलाज हेतू मेरे मित्र ने हर महीने मुम्बई से दिल्ली जाकर दस दस दिन रहकर डाक्टरो द्वारा दी गई वैक्सीन को ग्रहण किया. एक साल भर मे पाच छ: बार उक्त वैक्सीन हेतू उन्हे दिल्ली जाना पडा. पुरे भारत वर्ष से दस बारह कैसर पिडितो पर इस प्रयोगात्मक वैक्सीन का प्रयोग किया गया. पर इस इलाज से कुछ भी पोजेटीव रिज्लट नही आया. इलाज मे लाखो खर्च के बाद भी चिन्ता ज्यो कि त्यो बनी हूई है. दुनिया भर के डाक्टरो की राय ली गई पर प्रकाश की थॊडी भी किरण नही दिखी. मेरे दोस्त का वजन भी बहूत कम हो गया .
वो कहते है ज्यादा देर चलने मे पैरो मे दर्द उठता है. खाने मे भी बडी सावधानी बर्तनी पड रही है. ताकी वजन कम ना हो. मैने कहा- क्यो ना आप
आयुर्वेद को अपनाए ? मैने एक टीवी प्रोग्राम मे
तबस्सुम के साथ
आयुर्वेद डाक्टर मुनीर खान को केसा भी रोग हो जानलेवा से जानलेवा बिमारी उनकी एक ही दवाई से रोगी को ठीक करने के दावे को सुना है.
मैने, मेरे मित्र से कहा- "कि वह क्यो नही डाक्टर मुनीर खान को दिखाकर उनकी दवाई ~
बोडी रिवायव~ को ले."
मेरे मित्र ने कहा कि वो वर्सोवा स्थित उनके घर पर बने दवा खाने गया था. डाक्टर मुनीर खान से मिला भी. उन्हे मेरी सारी समस्याओ एवम पुर्व मे ली गई टीटमेन्ट की जानकारी देना चाहता था पर वो इतने व्यस्त थे की मेरी बात को सुनने को राजी नही. बस डाक्टर मुनीर खा साहब तो एक ही बात करते रहे आप दवा कि एक बोटल ले जाऎ व उस दवाई को लेना शुरु करे ठीक हो जाऎगे. डाक्टर मुनीर खा ने साथ हीदायत दी कि
एलोपैथिक दवायो को पुर्ण रुप से बन्द कर दे."
BODY REVIVAL की एक बोटल
१०० एम एल की कीमत है
१५०००/ जो एक दिन छोड के रात सोते समय ५ एम एल लेनी होती है. कोई भी बिमारी हो उसमे एक ही तरह की इस बोटल को थमा दिया जाता है. एलोपैथिक दवायो को पुर्ण रुप से बन्द करने को भी कहते है.
मेरे दोस्त ने कहा-" कैसे भरोसा किया जाऎ इस दावे को कि डाक्टरो की दवाई छोडने से हानिकारक प्रभाव नही होगा ?
मैंने दोस्त के साथ कुछ समय बिताया.... उसे ढाढस बधाया की चिन्ता नही करे वो जल्दी ही स्वस्थ होगे. अत: दोस्त से इजाजत लेते हुऎ मै खडा हुआ तभी दोस्त ने कहा -" जब दुनिया के सभी डाक्टर हाथ झटक लेगे और लगेगा की अब कोई साहरा नही है तो अन्तिम दाव के रुप मे आयुर्वेद डाक्टर मुनिर खान की दवाई का सेवन करुगा.... शायद कही रोशनी नजर आ जाऎ."
मेरे मुह से निकला - हारे का बाबा साहरा..
नम आखो से दोस्त से ये वादा करते हुए विदाई ली की मै फ़िर आउगा उन्हे मिलने..... मुझे गले मिलाया मेरे दोस्त ने...
आयुर्वेद डाक्टर मुनिर खान जी
आयुर्वेद डाक्टर मुनिर खान जी जो अपने को साइन्सिसट (वैज्ञानिक) भी बताते है, मुमबई के पोश इलाके में रहते है. जहा वो अपने मरीजो को देखते है. भारत भर से जीवन से हारे हुए लोग वहा जीने की चाहत में घंटो लाइन में खडे रहकर एक उम्मीद की किरण को महसूस करते है. जब हमारी टीम ने सत्यता का पत्ता लगाने वहा का दोरा किया तब यह बाते सामने आई.कई मरीजो को इस दवा से परेशानी हुई यह भी पत्ता चला.
जीवन के सामने पहन्द्रा हजार की १०० एम्.एल की बोतल का प्रशन नहीं है प्रशन है डाक्टर मुनीर खान के उस दावे का जिस में वो एक ही दवा से सारे रोग जड से मिटाने का दावा करते है. अगर ऐसा है तो सरकार को सारे के सारे अस्पताल बंद कर देने चाहिए. सभी को मुनीर खान जी के पास भेज देना चाहिए .
डाक्टर मुनीर खान मुताबिक दवा लेने के कूचा दिनों में ही आदमी के शरीर में खून की निर्जीव पड़ी नशो का लुथडा सजीव हो जाता है खून पुरे शरीर में दोड़ना शुरू हो जाता है ... जितने भी टोक्सिन है मल मूत्र से बाहर निकल जाते है.... जब पुरे शरीर की नशों में खून दोड़ना शुरू हो जाता है तो फिर बिमारी खत्म समझो यह सभी दावे वो एक टीवी कार्यक्रम में तबस्सुम के समक्ष करते है.... भगवान ही जाने सत्य क्या है ?
कुछ दिंनो पहले भडास पर मुनीर खान की दवाई से हुई दर्द नाक हादसे का उल्लेख है .
हमारी टीम ने आपके लिए ओर भी तथ्य एकत्र किए है जो फोटू के माध्यम से देखे.
यह वो दवाई की बोतल है जो मुनीर खान अपने मरीजो को १५६००/ मूल्य से देते है
यह वह प्रिकसेप्शन है जो मुनीर खान अपने हाथो से लिखा कर मरीजो को देते है.
यहाँ देखे १५६००/ मूल्य अकित है
इस दवाई के बोक्स में प्रिंटेड परचा मिलता है उसके अंश यहाँ लिखा रहा हू
BODY REVIVAL
suspension
A GMP Certified Ayurvedic Quality Medicine
1. product Name: BODY REVIVAL
Pack Size: 100 ml
Mfd by: Health Reactive
Address: 2/KHA/1(A) Vigyan Nager Kota (Raj.) Pin: 324005
Website:
www.healthreactive.com
 | |
............................................................... |
 | |
............................................................... |
 | |
............................................................... |
 | |
............................................................... |
 | |
............................................................... |
 | |
............................................................... |
 | |
............................................................... |
 | |
............................................................... |
 | |
............................................................... |
 | |
............................................................... |
 | |
4. Indication:
As an adjuvant, recuperative & rejuvenator in various modem, faulty, stress induced wear &
tear syndrome of middile age, hypertension, drug induced toxicity, wasting diseases & premature ageine.
5. Dose:
Recommended Adult Dosage is 5 ml. preferably, before retiring at night, on altemate days.
For Children, half of the Adult Dosage is Recommended on altemate days.
6. Method of Administration:
Take the required oral Dosage at night before retiring to bed.
7. Diet Restriction:
Very sour edibles like Lime, Lime Juice, vinegar, raw mango, pickle ect, to be avoided during
madication, Millk, curd & millk products to be completely avoided since this may hamper with
proper assimiliation of the drug in the body & lower its efficacy.
8. SideEffect:
Safe time teste, Ayurvedic product with no side effect Dosage Recommended on altemate
days to accommodate the patient's slow healing response to the product's high potency &
fast acting effect.
9. Warning:
To be taken under medical supervision only.