आज हिंदी दिवस है कोई तरह से मै दकियानूसी वाली बात नहीं करुगा-मुंबई टाइगर
लेबल:
मेरे विचार
✪
12 comments
आज हिंदी दिवस है कोई तरह से मै दकियानूसी वाली बात नहीं करुगा आज के हिंदी बर्थ डे कों बड़ी ही प्रसंता से मना रहा हू . आज मै ने यह निश्चय किया की कोई भी हाल में हिंदी भाषा कों बढावा मिले, सहजता से लोग
अपनाए , अपनी प्रिय भाषा बनाए, इस और मेरे जंगल राज में प्रयास करुगा. हिंदी मेरी माँ है मै उसके लिए कुछ भी कर गुजरुगा......
मै हिदी ब्लोग जगत कों बधाई देना चाहाता हू की विगत वर्षो से हिंदी भाषा कों सरल, सुगम बनाया जिससे सैकडो लोगो ने अपनाया आप सभी इसी तरह इसे बढावा देते रहे. मै प्रससा करना चाहता हू हिंदी टेलीविजन मीडिया की जिसने हिंदी बोलने वालो कों शर्म से निजात दिलाई. अब लोग हवाई जहाज , ए. सी. रेलवे कोच, फाई स्टार सेवन स्टार होटलों में वेटर से लेकर ग्राहक तक बिना शर्म के हिंदी में बोलते हुए देखे गए. मै धन्यवाद देना चाहता हू अमिताब बच्चन कों की उन्होंने "कोन बनेगा करोड़पति" कार्यक्रम से लोगो कों हिंदी में बोलने पर गर्व करना सिखाया .
आज हम कुछ कमियों का रोना नहीं रोये तो अच्छा है, बस एक ही आवाज हो हिंदी है हम हिन्दुस्थान हमारा .
आप को भी हिदी दिवस पर हार्दीक शुभकामनाऍ।आपका मुंबई टाइगर
12 comments
मैं खुद यही मानता हूं.....हिंदी कमज़ोर नहीं है...और न ही हम...
बहुत सुंदर बातें कही आपने .. .. ब्लाग जगत में आज हिन्दी के प्रति सबो की जागरूकता को देखकर अच्छा लग रहा है .. हिन्दी दिवस की बधाई और शुभकामनाएं !!
वाह यह आह्वान तो खूब है ,शुक्रिया !
- बहुत अनोखी और अच्छी बातें लगीं
- आभार इस जानकारी के लिए
हिन्दी हर भारतीय का गौरव है
उज्जवल भविष्य के लिए प्रयास जारी रहें
- लावण्या
बहुत सुंदर बातें कही आपने
हिन्दी दिवस की बधाई और शुभकामनाएं
क्रियेटिव मंच
हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ!!
Anita Kumar
मुझे से Anita Kumar
दिनांक १४ सितम्बर २००९ १०:१४ PM
हिन्दी दिवस के दिन ये तो पता होना चाहिए न कि ये मुंबई का शेर किस जगंल में रहता है ,
Shubhkamnaen........
आज तो बस जय हिन्दी!
bahut achcha likha hai...hindi kamzor nahin hai..yah main bhi kah rahi hun.
Hindi cinema ne bhi apna yogdaan diya hai aur duniya ko hinid bolna -samjhna kuchh hadd tak sikhaya hai.
हार्दिक शुभकामनाएं।
{ Treasurer-S, T }
हिन्दी भाषा भारत की राष्ट भाषा है।
अपने देश मेँ हमे हिन्दी भाषा को महत्व देना है।
हिन्दुस्तान की भाषाओ मे आन बान सान हिन्दी भाषा।
एक टिप्पणी भेजें