अत: मैंने आज यह नया चोगा पहन ही लिया

13 comments
कुछ दिनों से टेम्पलेट को लेकर ब्लोग जगत में हंगामा बरपा देख मेरे मन भी आया क्यों नहीं मुंबई टाइगर की वेष भूषा में बदलाव किया जाए . अत: मैंने आज यह नया चोगा पहन ही  लिया . आप बताए कैसा लगा ? फ्री टेम्पलेट है....  लागत शून्य है. इसलिए  इसे लगाने में ज्यादा सोचना नहीं पडा.

13 comments

Pramendra Pratap Singh 4 अक्तूबर 2009 को 6:36 am बजे

नया चोगा तो बढि़या है

Arvind Mishra 4 अक्तूबर 2009 को 6:37 am बजे

झक्कास

प्रवीण त्रिवेदी 4 अक्तूबर 2009 को 7:13 am बजे

बढ़िया चोल है .....पर कहीं चच्चा तिप्पू की तरह आप भी कोप के भाजन न बन जाएँ???

Pt. D.K. Sharma "Vatsa" 4 अक्तूबर 2009 को 10:44 am बजे

टैम्पलेट सुन्दर लगा......

Udan Tashtari 4 अक्तूबर 2009 को 11:18 am बजे

आप भी न, भ्रम पैदा कत देते हैं..हाँ नही तो!!

विवेक रस्तोगी 4 अक्तूबर 2009 को 12:17 pm बजे

मस्त ।

राज भाटिय़ा 5 अक्तूबर 2009 को 1:22 am बजे

बहुत सुंदर जी, एक दम से झक्कास

डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' 5 अक्तूबर 2009 को 7:28 am बजे

आपका नया रूप अच्छा लगा।

स्वप्न मञ्जूषा 5 अक्तूबर 2009 को 4:04 pm बजे

लो कर लो बात...
हम आये दौडे-दौडे की पता नहीं आप बंगाली बाघ से कहीं अफ्रीकन हाथी तो नहीं बन गए चोगा बदल कर ...
अरे बाबा कह तो दिए थे बहुत सुन्दर...एतना की अब हमरा मन भी डोल रहा है टेप्लेत्वा चोराने का ....लेकिन ब्लाग जगत का हवा ठीक नहीं है कह के रुक गए....हा नहीं तो.....बात करते हैं.......

MUMBAI TIGER मुम्बई टाईगर 6 अक्तूबर 2009 को 4:36 am बजे

अदा जी! ग्रेट सीजनवा चलरीया है बदल डालो, शुभ मुर्हत चल रहा है टेप्लेत्वा चोराने का एवम लगाने का। नेकी और पूछ-पूछ। आभार।

शरद कोकास 6 अक्तूबर 2009 को 8:53 pm बजे

पहले वाल भी बढ़िया था

दिगम्बर नासवा 10 अक्तूबर 2009 को 5:07 pm बजे

लाजवाब है भाई ये नया चोगा भी ..........

Creative Manch 16 अक्तूबर 2009 को 8:48 pm बजे

टैम्पलेट सुन्दर है


सुख, समृद्धि और शान्ति का आगमन हो
जीवन प्रकाश से आलोकित हो !

★☆★☆★☆★☆★☆★☆★☆★
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाए
★☆★☆★☆★☆★☆★☆★☆★


*************************************
प्रत्येक बुधवार सुबह 9.00 बजे बनिए
चैम्पियन C.M. Quiz में |
प्रत्येक शुक्रवार सुबह 9.00 बजे पढिये
साहित्यिक उत्कृष्ट रचनाएं
*************************************
क्रियेटिव मंच