प्रवीणजी त्रिवेदी के इस प्रयास को सफल बनाने मे अपना योगदान यह फार्म भरकर जरुर दे।

7 comments
श्री प्रवीणजी त्रिवेदी  
पका सर्वे हिन्दि ब्लोग जगत के  आर्थिक सामाजिक एवम परिवारिक आकाडो को सुचारु रुप से एकत्र करने मे कामयाब होगा। मेने हमेसा ही इस बात पर हमेशा बल दिया है जब तक हमारा आर्थिक पक्ष मजबुत नही होगा तब तक हिन्दी ब्लोग जगत के विकास मे धिमापन रहेगा। हमे इस और भी ध्यान देना चाहिऐ कि एक राष्ट्र स्तर पर हमारी तकनिकि टीम या कार्यबल हो जो इस तरह के व्यवाहारिक मुद्दो पर चिठठाकारो को मदद पहुचाऐ। हमे गुगल सहीत लोकल विज्ञापन ऐजेन्सीयो को इस ओर प्रोत्साहीत करना चाहीऐ। यह काम व्यक्तीगत स्तर कि बजाय सगठीत होकर करने मे हमे आधिक फायदे मिलेगे। इसमे हमे सरकारी एवम गैर सरकारी एजेसियो से मदद कि भी उम्मिद है. पर कोई ठोस कार्यबल एवम रुपरेखा कि जरुरत है। शायद आपके सर्वेक्षण से हम उस लक्ष्य के कुछ हिस्से तक पहुच पाने मे सफल होगे। मै बडा ही प्रसन्न हू कि आपने अपना कुछ सहयोग के रुप मे पहल कि । मै सभी  ६००० हिन्दी चिठाकारो से अपिल करता हू कि  प्रवीणजी त्रिवेदी   के इस प्रयास को सफल बनाने मे अपना योगदान यह फार्म भरकर जरुर दे। एवम इस मुद्दे पर अपनी स्पष्ट रॉय व्यक्त करे। जिससे  कुछ हिन्दी चिठाकारो के आर्थिक सामाजिक विकास के दरवाजे खुले। मेरी हार्दिक शुभकामनाऐ  प्रवीणजी त्रिवेदी को......एवम 


मुम्बई टाईगर, एवम हे प्रभु यह तेरापन्थ हमेशा ही इस तरह के कार्यो मे हाथ बटॉने को तेयार है।
प्रवीणजी की अपील

हिन्दी चिट्ठाकारों का आर्थिक सर्वेक्षण - शामिल होने का आमंत्रण

प्रिय ब्लॉगर बन्धु !!
सादर नमस्कार और अभिवादन स्वीकार  करें

पिछले दिनों हिन्दी चिट्ठाकारों के रूप में मन में उनकी आर्थिक हैसियत का आंकलन करने की तमन्ना थी .
मन में भाव यह था कि देखा जाए कि किस आर्थिक परिधि से जुड़े हुए लोग हिंदी ब्लॉग्गिंग का हिस्सा बन रहे हैं .
जाहिर है कि यदि हम ब्लॉग्गिंग को अधिकतम जान मानस तक पहुँचाने के आकांक्षी हैं तो यह सर्वेक्षण महत्वपूर्ण परिणाम दे  सकता है .
तो आइये एक पर्व के रूप में शामिल हो इस सर्वेक्षण के निष्कर्षों का इन्तजार करें
जाहिर है यह कहने कि आवश्यकता नहीं होनी चाहिए कि यह सर्वेक्षण एक रुझान जानने का ही एक मात्र प्रयास है .......इसके अतिरिक्त और कुछ नहीं?
एक निवेदन और कि इस  सर्वेक्षण का प्रत्येक स्तर से प्रचार करके इसमें अधिकतम लोगों की भागीदारी ही
सच्चे परिणामो को सुनिश्चित कर सकती है . चलते चलते एक निवेदन और कि लक्ष्य ज्यादा बडे डाटाबेस का है अतः इसे प्राइमरी के मास्टर से बड़े  परिदृश्य की आवश्यकता है 
सर्वेक्षण को अपने वेब-पेज में दिखाने का link है 
सर्वेक्षण का इ-मेल link है

7 comments

Udan Tashtari 28 मई 2009 को 4:24 pm बजे

बताने का आभार. भर आये हैं सर्वे कल ही.

संजय बेंगाणी 28 मई 2009 को 5:05 pm बजे

भर दिया जी.

संगीता पुरी 28 मई 2009 को 11:53 pm बजे

कल ही भर दिया है .. इस बात के प्रचार प्रसार के लिए धन्‍यवाद।

राज भाटिय़ा 29 मई 2009 को 1:53 am बजे

मुझे तो कुछ समझ ही नही आया कि कहा क्या भरना है, लेकिन मै आप सब के साथ हुं हत पथ पर. धन्यवाद

प्रवीण त्रिवेदी 29 मई 2009 को 8:10 am बजे

महावीर जी @ मुंबई टाइगर

आपके इस प्रयास को बहुत बहुत साधुवाद और धन्यवाद !!


मेरा आभार कुबूल करें!!

Himanshu Pandey 29 मई 2009 को 9:50 am बजे

भर तो हमने भी दिया है । आभार ।

राज भाटिय़ा 4 जून 2009 को 12:52 am बजे

लो जी आज ध्यान से पढा ओर दिमाग से सोचा फ़िर आप का फ़ार्म भी भर दिया, अब खुश हो जाओ जी.....)