इण्डियन इन्टरनेशनल फैशन ज्वेलरी और एक्ससरी शो कि झलक

No comment yet

IIfjs.com इण्डियन इन्टरनेशनल फैशन ज्वेलरी और एक्ससरी शो कि झलक

IIfjs.com इण्डियन इन्टरनेशनल फैशन ज्वेलरी और एक्ससरी शो २२ से २५ जनवरी २००९ को मुम्बई एग्जिबिशन सैन्ट्रर मुम्बई मे किया था। यह देश विदेश का एक मात्र फैशन ज्वेलरी और एक्ससरी का एग्जिबिशन है जो प्रति वर्ष मेरी कम्पनी रेडीयन्ट इवेन्टस द्वारा आयोजत होता है। इसमे दुनिया भर के व्यापारी भाग लेते है। देशी- विदेशी करीब ८४०० ट्रेडर एवम २५ हजार विजिटर इस मेले मे खरीदारी मे आते है तीन दिन मे कुल कारोबार करोडो डोलर मे पहुचता है। इसमे भाग लेने वाले मुख्य देश है भारत्, इटली, अफ्रिका, आस्ट्रेलिया, दुबाई, श्री लका, पाकिस्थान्, अफगानिस्थान्, भुटान्, शिगापु‍र सहित अन्य देश है।

कम्पनी के चेयरमेन श्री देवराज सेमलानी के अनुसार २०१० मे और भी अधिक विदेसी ग्राहको को भारत लाने के हमारे प्रयास रहेगे। और ३५% अधिक यानी २००० करोड का व्यापार होने का अनुमान है।

इस शो मे भाग लेने वाले भारतीय व्यापारियो के तो होसले बुलन्द है । उन्हे विदेशीयो से वर्ष भर तक का आर्डर मिल गया है जिससे वो व्यस्त हो गऐ है।

कोई भी आर्ट ज्वेलरी का काम करता है और इस मे भाग लेना चाहता है या एग्जिबिशन सैन्ट्रर मे अपना स्टॉल बुक कर अपना प्रोडेक्ट् को दुनिया भर मे बेचना चाहता है तो इस मेल Email abhishek@radiantevents.in के माध्यम से सम्पर्क कर सकता है।

महावीर सेमलानी