मुंबई ब्लागर मिलन के अनुभव

13 comments
मुंबई ब्लोगर मीट की कल सभी ब्लोगों ने जानकारी दी
डाक्टर रुपेश्जी श्री वास्तव ने अपने ब्लॉग भड़ास पर संपूर्ण व्रतांत कुछ यू पेश किया देखे यहाँ किल्क करके। मुंबई ब्लागर मिलन के अनुभव
विवेक रहस्तोगी जी ने जिस सुन्दरता से मुंबई ब्लोगर मिट का आयोजन और सयोजन किया उसी तरह से क्रमवार रिपोर्ट भी अपने ब्लॉग कल्पतरु पर प्रकाशित कर रहे है
मुंबई ब्लॉगर्स मीट – रपट - १
ब्लॉगर मीट - पहली रपट

रश्मि रविजा ने अपने ब्लॉग "मन का पाखी में बड़े ही सुंदर ढंग से प्रतुत करा है मुंबई हिन्दी ब्लॉग मिट को
घनी अमराइयों के बीच मुंबई ब्लॉगर्स की आत्मीय बैठक

'एन डी एडम' जो महासुर चित्रकार है उनका चित्र भी आप देखे। मूलत सोलापुर के रहने वाले 'एन डी एडम' कई वर्षो से मुंबई को अपनी कर्म नगरी बना रखी है । मैंने जब यह फोटू तैयार की थी तभी उसमे 'एन डी एडम' साहब के स्थान पर आलोक नंदन जी का नाम उल्लेखित कर दिया था, क्षमाँ तो मांग ही चुका हू आप भी आलोक जी की जगह 'एन डी एडम' पढ़े।

यह है शमा जी जो ठेठ पूना से आई थी इस मुम्बई ब्लोगर मीट को अटेंड करने । उन्हसे मिलकर अच्छा लगा।
आलोक नंदनजी ने अपने अपने ब्लॉग इयत्ता-प्रकृति में किस तरह बंया की मुंबई ब्लोगर मीट को ज़रा नजर लगाए. कल मुंबई टाइगर पर मैंने आलोकजी को चित्रकार बता दिया था जो वास्तव में एक प्रसिद्द हिन्दी ब्लोगर है । श्री एन डी एडम' जी सोलापुर वाले थे वो चित्रकार जो मुंबई मीट में पधार कर हमें अनुग्रहित किया। इस शाब्दिक गलती की मई क्षमाँ माग रहा हू

भांति-भांति के जन्तुओं के बीच मुंबई बैठक

13 comments

Udan Tashtari 8 दिसंबर 2009 को 2:08 am बजे

ये सही है...सारे लिंक यहाँ से मिल जा रहे हैं.

alka mishra 8 दिसंबर 2009 को 3:48 am बजे

अफ़सोस कि इसे अटेंड करने का हमें नहीं मिला अवसर

अविनाश वाचस्पति 8 दिसंबर 2009 को 6:17 am बजे

ये ब्‍लॉग जगत की दहाड़ है
जो डराती नहीं
प्रेम से सम्‍मोहित करती है
ब्‍लॉग जगत में
नित नयी ऊर्जा भर
उसे जीवंत करती है।

Randhir Singh Suman 8 दिसंबर 2009 को 7:11 am बजे

nice

RAJNISH PARIHAR 8 दिसंबर 2009 को 7:22 am बजे

इसी तरह की एक ब्लोगर मीट यहाँ बीकानेर में भी हुई थी जिसमे संजय बेगानी जी भी आये थे,ये एक अच्छा संकेत है ब्लोगर्स के लिए..मेरी शुभकामनायें..

राजीव तनेजा 8 दिसंबर 2009 को 8:21 am बजे

ये आपने बढिया किया कि बाकियों के लिंक भी यहीं लगा दिए

rashmi ravija 8 दिसंबर 2009 को 12:10 pm बजे

सभी रिपोर्ट को एक जगह संकलित कर सराहनीय कार्य किया है,आपने....बड़ी मेहनत से सबका परिचय भी इकट्ठा किया है,शुक्रिया

News4Nation 8 दिसंबर 2009 को 1:31 pm बजे

महावीर जी बहुत अच्छा लगा,आपका यह प्रयास देखकर
मैं चाहता हूँ की अगली बार ब्लोग्गरों का काफिला और बड़ा हो
सराहनीय कदम.............

News4Nation 8 दिसंबर 2009 को 1:31 pm बजे

महावीर जी बहुत अच्छा लगा,आपका यह प्रयास देखकर
मैं चाहता हूँ की अगली बार ब्लोग्गरों का काफिला और बड़ा हो
सराहनीय कदम.............

ताऊ रामपुरिया 8 दिसंबर 2009 को 6:15 pm बजे

आनंद आया सबसे मिलकर, आभार आपका.

रामराम.

बेनामी 8 दिसंबर 2009 को 8:21 pm बजे

बहुत खूब,
शानदार और सफल आयोजन में ना होने का गम साल रहा है मगर सारे मित्रजनों को ढेरो बधाई
भाडासाना अंदाज में
जय जय भड़ास

हिज(ड़ा) हाईनेस मनीषा 9 दिसंबर 2009 को 1:17 am बजे

महावीर भाईसाहब आपसे प्रार्थना है कि दो बातों में सुधार कर लीजिये पहली बात कि डा.रूपेश श्रीवास्तव और फ़रहीन नाज़ भड़ास blog से संबंधित नहीं है हमारे ब्लाग का नाम भड़ास है और उसकी कड़ी है - bhadas.tk
दूसरी बात कि
'एन डी एडम' जो महासुर चित्रकार है
एडम सर न तो असुर हैं न ही महासुर वे मशहूर चित्रकार हैं :)
आशा है कि आप अपनी छोटी बहन के मजाक का बुरा न मानेंगे
सादर
मनीषा नारायण

कडुवासच 10 दिसंबर 2009 को 6:19 pm बजे

...प्रयास जारी रहे, बधाईंया !!!