एसेंशियल टिचिग्स ऑफ़ हिन्दुइज्म

13 comments
मनुस्मृति मे कहा गया कि स्त्री की जीवन भर रक्षा करनी चाहिऍ। इसे, स्त्रियो की स्वतन्त्रता का विरोधि और उन्हे गुलाम मानने की भ्रान्ति पैदा हो गई। है। इस भ्रान्ति का विरोध करते हुऍ अग्रेजी की महिला ग्रन्थाकार केरी ब्राउन ने अपने
"एसेंशियल टिचिग्स ऑफ़ हिन्दुइज्म नामक'" प्रख्यात पुस्तक के पृष्ट १८६ के मनु के श्लोक का वास्तविक अर्थ समझाया है.
"हिन्दू समाज ने स्त्री को हीन या असमर्थ कभी नहीं माना है. उसे हमेशा समाज के सम्मान ओर शक्ति का प्रतिक माना है. जिस प्रकार किसी मूल्यवान मुकुट को रक्षा के बिना नहीं रखा जाता है, वैसे ही स्त्री को सरक्षण के बिना नहीं छोड़ा जा सकता है. यही मनुस्मृति के श्लोक का अर्थ है. स्त्रियों पर परिवार के लिए जीविकोपार्जन का अतिरिक्त भार नहीं डाला जाना चाहिए क्यों की वह समाज की एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी का निर्वाह करती है. वह शिशु के जनन ओर  रक्षण , परिवार के योगक्षेम ओर अध्यात्मिक विकास की ओर बच्चो को संस्कारित करने की जिम्मेदारी का निर्वाह करती है. "

भारतीय सस्कृति में नारी को दैवी गुणों से संपन्न माना गया है. और उसे  अतियंत सम्मान का दर्जा दिया गया है . अपनी माँ में परमात्मा का दर्शन (मातृ देवो भव) मानने के साथ अपनी पत्नी के अतिरिक्त अन्य स्त्रियों को माँ जैसा मानने जैसा जीवन मूल्य हमारी भारतीय  सस्कृति की विशेषता है.

पत्नी आजीवन सखी है. तथा वह माँ के संमान ही सम्माननीय है. क्यों की वह उसके बच्चे की माँ है. यह स्त्री को दिया हुआ अत्यंत महत्त्व का स्थान है. हर लड़की /स्त्री  मातृत्व का अवतार है . यह विचार पुरुषो के कामुक प्रवर्ती को सयम में रखता है. यह स्त्री मूल्यों का रक्षा कवच है. जो उसे अत्याचारों से बचाता है.  यह स्त्री को पुरुष की भोग्या मानने वाली पाश्चात्य सभ्यता की प्रवृति का विरोधी है. हमें ऐसी पाश्विक वृति को त्याग कर भारत के शाश्वत ओर दैवी मूल्यों को बचाना है. यह मानव के अत्याधिक पवित्र ओर सनातन मूल्य है.
कुछ घटनाओं को अपवाद समझना ही अपेक्षित है.

13 comments

राज भाटिय़ा 28 दिसंबर 2009 को 5:31 am बजे

बहुत सुंदर विचार ओर ऎसा ही होता है भातरिया समाज मै, धन्यवाद

Udan Tashtari 28 दिसंबर 2009 को 6:06 am बजे

अच्छा लगा पढ़ कर

Udan Tashtari 28 दिसंबर 2009 को 6:29 am बजे

यह अत्यंत हर्ष का विषय है कि आप हिंदी में सार्थक लेखन कर रहे हैं।

हिन्दी के प्रसार एवं प्रचार में आपका योगदान सराहनीय है.

मेरी शुभकामनाएँ आपके साथ हैं.

निवेदन है कि नए लोगों को जोड़ें एवं पुरानों को प्रोत्साहित करें - यही हिंदी की सच्ची सेवा है।

एक नया हिंदी चिट्ठा किसी नए व्यक्ति से भी शुरू करवाएँ और हिंदी चिट्ठों की संख्या बढ़ाने और विविधता प्रदान करने में योगदान करें।

आपका साधुवाद!!

शुभकामनाएँ!
समीर लाल
उड़न तश्तरी

स्वप्न मञ्जूषा 28 दिसंबर 2009 को 7:00 am बजे

यह भारत की ही संस्कृति है की प्रकृति मैं भी हर उस वास्तु जिससे किसी का भी कल्याण होता है 'माँ' शब्द स्व संबोधन किया जाता है....पत्नी के सिवा हर स्त्री को माता तुल्य समझना भारतीय संस्कृति ही है यह और कहीं भी नहीं मिलेगा...ऐसी श्रेष्ठ संस्कृति को नमन...

ताऊ रामपुरिया 28 दिसंबर 2009 को 10:13 am बजे

बहुत आभार आपका इस आलेख के लिये. सुंदरतम.

नये साल की रामराम.


रामराम.

बेनामी 28 दिसंबर 2009 को 11:51 am बजे

excellent explanation ....

Unknown 28 दिसंबर 2009 को 11:52 am बजे

Excellent Explanation .........

समयचक्र 28 दिसंबर 2009 को 12:20 pm बजे

भारतीय सस्कृति में नारी को दैवी गुणों से संपन्न माना गया है .... आपके विचारो से सहमत हूँ ...नववर्ष की शुभकामना के साथ ...आभार

विवेक रस्तोगी 28 दिसंबर 2009 को 12:27 pm बजे

बहुत सुन्दर..

vandana gupta 28 दिसंबर 2009 को 12:56 pm बजे

waah..........stri ki sampoornta ka darshan kara diya aur uski ahmiyat ko sahi tarike se prastut kiya hai................lajawaab lekh.

Sulabh Jaiswal "सुलभ" 28 दिसंबर 2009 को 5:19 pm बजे

सुन्दर मर्यादित आलेख है यह.
गौरवशाली परंपरा को दर्शाती है.

डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' 28 दिसंबर 2009 को 8:03 pm बजे

बढ़िया पोस्ट,
सुन्दर विचार!

alka mishra 31 दिसंबर 2009 को 4:30 pm बजे

यत्र नार्येस्तु पूज्यन्ते रमन्ते तत्र देवताः
लेकिन भारतीयता के हम पक्षधर केवल एक ही पहलू देखते हैं ,लड़कियों को तो संस्कार सिखादेते हैं किन्तु लडको को नहीं सिखाते इसीलिए पुरुष की कामुक प्रवृति और छेड़छाड़ की घटनाएं निरंतर बढ़ रही हैं ,हमें लडको में भी संस्कार डालने होंगे